रांची: राजधानी रांची में High Alert के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। यहां होटल रेडिसन ब्लू (Hotel Radisson Blu) के ठीक सामने शनिवार सुबह चाकूबाजी की घटना हुई।
इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की बात सामने आई है। वहीं चाकूबाजी (Stabbing ) कर फरार हो रहे युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि चाकूबाजी की वारदात के आधे घंटा बाद गृह मंत्री का काफिला होटल रेडिसन ब्लू से रांची एयरपोर्ट के लिए निकला।
हालांकि हाई सिक्योरिटी जोन (High Security Zone) में हुई चाकूबाजी की वजह से थोड़ी देर के लिए पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री के होटल में ठहरे होने की वजह से होटल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।
इस तरह पकड़ाया आरोपी
मामूली विवाद में चाकू मारने के बाद आरोपी Kadru की ओर जाने वाली झाड़ियों में जाकर छिप गया। इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस आरोपी को ढूंढने पहुंच गई।
आरोपी ने पुलिस को देखते ही भागने लगा तो पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है। बताया जा रहा है कि आरोपी के हाथ में भी काफी चोट लगी है।
चाकूबाजी की घटना हुई उस समय होटल में अमित शाह थे मौजूद
दरअसल शुक्रवार की देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रांची पहुंचे। उनके आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी।
लेकिन हाई अलर्ट के बावजूद के सुरक्षा व्यवस्था (Security System) में सेंध लग गई। जिस वक्त चाकूबाजी की घटना हुई उस समय होटल रेडिसन ब्लू के में केंद्रीय मंत्री अमित शाह मौजूद थे।