मेदिनीनगर: जिले के नक्सल प्रभावित मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बेटापथल व नगद में करीब 10 एकड़ में लगी पोस्ता फसल को बर्बाद किया गया।
इस संबंध में शनिवार को मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मनातू थाना की पुलिस ने दो जगहों पर फसल को नष्ट किया है।
यह कार्य वन और कृषि विभाग के साथ मिल कर किया गया है।
इस मामले में 10 ग्रामीणों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।