Garhwa Suicide : गढ़वा (Garhwa) जिले के कांडी थाना अंतर्गत देवडीह गांव निवासी करीब 62 वर्षीय जय किशुन मिस्त्री ने सोमवार की अहले सुबह करीब 3 बजे कीटनाशक (Pesticides) खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए Medininagar लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि घरेलू विवाद के कारण उसने कीटनाशक खा लिया। वह अपने पीछे पत्नी, पांच पुत्र व दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। जिनका जय किशुन की मौत से रो-रो कर बुरा हाल है।