पलामू में 2770 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की मिलेगी सौगात: बीडी राम

Central Desk
2 Min Read

मेदिनीनगर: पलामू (Palamu) की जनता के लिए बड़े हर्ष एवं खुशी की बात है कि उनके अथक प्रयासों से स्वीकृत तीन परियोजनाओं (कुल लागत 2,770 करोड़ रूपये) का ऑनलाईन शिलान्यास और उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को देवघर से ही करेंगे।

इस संबंध में सोमवार को सांसद बीड़ी राम (MP Bidi Ram) ने कहा की पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड़, चोपन रेल खंड पर गढ़वा रोड़ से महुअरिया (यूपी) तक नवनिर्मित दोहरे रेलवे लाइन 866 करोड़ रूपये की लागत से कुल लंबाई 66 कि0मी0 ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा।

पलामू के लिए विकास एवं रोजगार की संभावनाओं का द्वार खुलेगा : सांसद

साथ ही साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-75 की गढ़वा-रेहला बाईपास फोर लेन सड़क 888 करोड़ रूपये की लागत से कुल लंबाई 23 किमी जिसका कार्य प्रारम्भ है एवं राष्टीय राजमार्ग-98 (National Highway-98) की हरिहरगंज से पड़वा मोड़ तक फोरलेन सड़क 1,016 करोड़ रूपये की लागत से 34 किमी0का शिलान्यास किया जाएगा।

इसके साथ-साथ देवघर में एम्स अस्पताल, एयरपोर्ट एवं राज्य के अन्य विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्धघाटन प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार (Central Government) द्वारा उक्त परियोजनाओं की सौगात पलामू को देने से झारखंड का चहुमुखी विकास एवं रोजगार की संभावनाओं का द्वार खुलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article