देवेंद्र फडणवीस से पूछताछ नहीं, सिर्फ जानकारी ली गई: गृहमंत्री

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से फोन टेपिंग मामले में पूछताछ नहीं, सिर्फ जानकारी ली गई।

उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में पूछताछ करने का अधिकार पुलिस को है। उनकी जानकारी के आधार पर मंत्री व नेता प्रतिपक्ष को किसी भी मामले में पूछताछ की छूट नहीं है।

दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि फोन टेपिंग मामले में राज्य इंटेलीजेंस विभाग की जानकारी लीक होने का मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला सहित 5 लोगों को आरोपित बनाया गया है। इस मामले में देवेंद्र फडणवीस ने पेन ड्राइव केंद्रीय गृह सचिव को सौंपी थी।

यह पेन ड्राइव देवेंद्र फडणवीस को किसने दी, इसकी जानकारी मिलना आवश्यक है। साइबर पुलिस ने एक साल पहले देवेंद्र फडणवीस को प्रश्रावली भेजी थी और अब तक 6 नोटिस जारी की हैं लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने इसका जवाब नहीं दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी वजह से आज साइबर पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर जाकर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया है।

Share This Article