HomeUncategorizedचौंक गए सभी, मुंबई में सुबह-सुबह हाथ में रिवॉल्वर लिए दिखे देवेंद्र...

चौंक गए सभी, मुंबई में सुबह-सुबह हाथ में रिवॉल्वर लिए दिखे देवेंद्र फडणवीस

Published on

spot_img

Devendra Fadnavis seen carrying revolver: महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) सुबह सुबह लोगों को हाथ में रिवाल्वर लिए दिखाई दिए।

लोग हैरान रह गए कि आखिर मामला क्या है। हालांकि आपको चौंकने की जरुरत नहीं है,क्योंकि फडणवीस कोई रिवाल्वर लेकर नहीं निकले वल्कि उनके पोस्टर ऐसे लगाए गए हैं जिसमें वे हाथ में रिवॉल्वर लिए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में लगाने वाले का कोई नाम तो नहीं लिखा है।

हालांकि इससे साफ है कि इसमें बदलापुर कांड के आरोपी की पुलिस एनकाउंटर में मौत का क्रेडिट देवेंद्र फडणवीस को दिया जा रहा है। फडणवीस राज्य के गृह मंत्री हैं और पुलिस उनके ही अधीन आती है। अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर विपक्षी दल कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

CID करेगी इसकी जांच

वहीं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि यह घटना पुलिस हिरासत में मौत से जुड़ी है, इसलिए महाराष्ट्र CID इसकी जांच करेगी। उन्होंने बताया कि CID अधिकारियों का एक दल मुंबई बाईपास जाएगा, जहां यह घटना हुई।

वे उन पुलिसकर्मियों का बयान भी दर्ज करेंगे जो घटना के वक्त वाहन में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि CID अधिकारी अक्षय शिंदे के माता-पिता के बयान भी दर्ज करेंगे।

उधर अक्षय शिंदे के माता ने Encounter से जुड़े पुलिस के दावों पर सवाल उठाए हैं। उसकी मां और चाचा ने आरोप लगाया कि यह पुलिस और बदलापुर स्कूल मैनेजमेंट (Badlapur School Management) की साजिश है। उन्होंने दावा किया कि अक्षय ने अपने एक रिश्तेदार को बताया था कि हिरासत में पुलिस ने उसे पीटा है और उसने पैसे मांगते हुए एक पर्ची भी भेजी थी।

वहीं एक अधिकारी ने बताया कि शिंदे को जांच के सिलसिले में जब पुलिस वैन में ले जाया जा रहा था तभी उसने पुलिसकर्मियों में से एक की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जो उसके सिर में जा लगी। आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी पैर में गोली लगी थी, जिनका अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...