देवघर में कोरोना के 102 मामले

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से लोगों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को देवघर जिले में कोरोना विस्फोट होने की सूचना है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 102 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

जिले में एक्टिव केसों की संख्या 97 थी, जो अब बढ़ कर 194 हो गई है। वहीं पांच संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं।

सोमवार को देवघर शहरी क्षेत्र में 83, मोहनपुर सीएचसी में चार, जसीडीह में नौ, मधुपुर में चार और सारठ सीएचसी में दो नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा संभावित तीसरी लहर का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Share This Article