देवघर: देवघर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसके रोकथाम के लिए कड़े तेवर अपना लिए हैं।
उन्होंने कोविड नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन के साथ मास्क के उपयोग को अनिवार्य करने के लिए निर्देश जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोविड नियमों का अनुपालन सबसे ज्यादा जरूरी है।
इतना ही नहीं, इसका पूर्णरूपेण अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में लोगों से चेतावनी के साथ 50 रुपये का अर्थदण्ड वसूलने के निर्देश भी दिए गए हैं।
डीसी ने वृहद स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने के साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों सहित चौक-चौराहों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की है।