कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया विद्यालय के भवन का शिलान्यास

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: सारवां प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय जियाखाड़ा में शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निर्मित होने वाले 10 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का शिलान्यास कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शनिवार को नारियल फोड़कर किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दूरदराज छात्र छात्राओं को पठन-पाठन को लेकर कई किलोमीटर दूरी तय कर अन्यत्र उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता था।

इसमें छात्राओं को अधिकतर परेशानी का सामना करना पड़ता था। सुदूर गांव के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त उनके गांव में हो सके को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों की मांग पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पदोन्नति अपग्रेड कराया गया। इसके लिए कमरे का निर्माण नहीं हो पाया था।

विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए 10 अतिरिक्त कमरों का निर्माण 80 लाख से किया जाना है।

Share This Article