देवघर: नव वर्ष एवं छुट्टियों में बाबा बैद्यनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई।
इसमें डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पूजा अर्चना के लिए बाबा मंदिर आने की जगह घरों से ही भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में ओमिक्रोन कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हमें और भी सतर्क और सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि संक्रमण बढ़ने का डर न रहे।
इसके अलावा डीसी ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आवश्यक सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का संधारण समुचित रूप से किया जा सके।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के साथ व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।