देवघर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 635 एक्टिव मरीज

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: देवघर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना बहुत तेज़ी से फैल रहा है।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय में मिले 111 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ ही अबतक प्राप्त कुल संख्या 467 हो गयी है।

जिले में कुल 635 एक्टिव कोविड मरीज हैं, जिसमें से मोहनपुर प्रखंड में 12, देवीपुर में 13, जसीडीह में 71, मधुपुर में 54, सारठ में 23, करौं में तीन, सारवां में छह, पालोजोरी में छह कोविड पॉजिटिव मरीज हैं। आज 79 कोविड मरीज नेगेटिव भी हुए हैं ।

सिविल सर्जन डॉ. सी के शाही ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड प्रभावित मरीजों के लिए टेलीमेडिसीन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि घर से मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

इतना ही नहीं, एम्स द्वारा भी टेलीमेडिसिन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

Share This Article