देवघर: नगर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी सलोनाटांड़ के रेलवे ट्रैक के समीप एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है।
शव की पहचान सलोनाटांड़ निवासी श्याम किशोर चौधरी (65) के रूप में पहचान की गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई है।
पुलिस ने मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।