देवघर: नव वर्ष के दिन आज बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
अनुमान के मुताबिक आज लगभग एक लाख श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करेंगे।
उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री अहले सुबह से ही बाबा मंदिर पहुंच कर विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों दिशा निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि वे जलार्पण की गति को बढ़ायें ताकि कतार को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।