देवघर: देवघर समेत आसपास के जिलों के लोगों की यह बहुप्रतीक्षित मांग जल्दी ही पूरा होने वाला है।
अब देवघर समेत आसपास के जिलों के लोगों का ये देवघर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान भरने का सपना जल्द हकीकत होगा। फरवरी से हवाई सेवा की शुरुआत होने की संभावना जताई जा रही है।
एयरलाइंस कंपनियों की सहमति
देवघर एयरपोर्ट से उड़ान की सभी तकनीकी बिंदुओं पर कार्य अंतिम चरण पर है। इसके लिए फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी और स्लॉट की शुरुआत की जा रही है।
देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए आधा दर्जन एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी सेवा देने पर सहमति जताई है। इसे फाइनल कर उद्घाटन के लिए हरी झंडी दे दी जाएगी।
ये सारी जानकारी देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा स्वयं दी है। उन्होंने कहा की फरवरी के अंत तक हवाई सेवा शुरू की जा सकती है।
बैद्यनाथधाम मंदिर की छवि
डायरेक्टर ढींगरा के अनुसार, टर्मिनल बिल्डिंग में डिपार्चर और एराइवल के लिए सेंसर गेट लगाया गया है। इसे खूबसूरत लुक दिया जा रहा है।
इसमें बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर की छवि दर्शाई गई है। साथ ही पार्किंग और लार्ज एरिया सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।