देवघर: झारखंड के पूर्व मंत्री हरिनारायण राय और उनके भाई संजय राय के खिलाफ देवघर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
जानकारी के अनुसार इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक शिखर गुप्ता की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने देवघर के बंपास टाउन मोहल्ले के शिव मंदिर रोड पर जब्त की गयी संपत्ति में अवैध रूप से किरायेदार रखकर किराया उठाने का आरोप लगाया है।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने ईडी द्वारा जब्त की गई प्रॉपर्टी पर अवैध तरीके से कब्जा करने को लेकर पूर्व मंत्री हरिनारायण राय और उनके भाई संजय राय सहित अन्य लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने,
सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, आपस में आपराधिक साजिश रचने और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआइआर दर्ज करायी है।
देवघर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कराया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मालूम हो कि पूर्व मंत्री हरिनारायण राय फिलहाल जेल में बंद हैं।