देवघर: देवघर के बाबा मंदिर जाने वाले रास्तों में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया।
गुरुवार को चलाये गए इस अभियान का नेतृत्व एसडीओ दिनेश यादव ने किया और इस दौरान नगर निगम के आयुक्त शैलेन्द्र लाल भी मौजूद रहे।
एसडीओ ने बताया कि बाबा मंदिर जाने वाले वीआईपी रोड समेत अन्य गलियों में दुकानदारों द्वारा सड़कों का अतिक्रमण कर लिया गया है।
आज के अभियान चलाए जाने से पूर्व उन्हें अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी दिया गया था। इसके बावजूद इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
एसडीओ ने कहा कि बाबा मंदिर जाने वाले रास्तों में अतिक्रमण की वजह से एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा एसडीओ ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस अभियान के बाद भी अगर अतिक्रमण पाया गया तो इन दुकानों को सील कर दिया जाएगा।
नगर आयुक्त शैलेन्द्र लाल ने कहा कि यह कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी और मंदिर के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।