मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए देवघर DC ने दिए दिशा-निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: झारखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर बुधवार को शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान सूबे के सीएम हेमंत सोरेन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देवघर जिले के लाभुकों से संवाद करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों के बाबत मंगलवार को बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।

इस दौरान डीसी ने जिला स्तर पर शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

डीसी ने अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय के साथ लाभुकों के बीच परिसम्पतियों के वितरण की तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लें, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लाभुकों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।

बैठक के दौरान कार्यक्रम की तैयारियों के अलावा कृषि, मत्स्य, सहकारिता, आपूर्ति, आपदा, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस एवं अन्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों से उनके विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ एवं लाभुकों की जानकारी से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के साथ विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कार्यों को दुरूस्त कर लेने का निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, ताकि कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी जा सके। डीसी ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के लिए एलइडी डिस्पले लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

Share This Article