देवघर : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पांच घायल

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: पाथरोलमधुपुर-सारठ एनएच 114ए मुख्य मार्ग पर पाथरोल चौधरी ढाबा के समीप शुक्रवार को टैम्पो और ट्रक की टक्कर में 40 वर्षीय नसरील बीबी पत्नी मो. इकराम, खडियारा, बाराहाट, जिला बांका की मौत हो गई।

इसमें केतकी यादव (40), रोहित महतो (30), शहीददा बीबी (45), मो नुमान (25), मीमबरी खातून (30) घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पाथरोल थाना प्रभारी मनीष कुमार सदलबल पहुंचे और घायलों को मधुपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया है। लोगों का कहना है कि घने कोहरे के कारण दोनों गाड़ियों में आमने सामने से टक्कर हो गयी।

मृतक के परिजन कुसारु ने बताया की लोग सारठ से मधुपुर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिवार के लोग सारठ मजार पर जियारत करने बांका से आये थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Share This Article