देवघर: सोमवार को मधुपुर महिला थाना में सफाई के दौरान झाड़ी में आग लगने से अफरातफरी मच गई।
आग की लपटें और धुआं इतना भयावह था कि लोग डर गए। आसपास के दुकानदार सतर्क हो गए।
बताया जाता है कि महिला थाना परिसर में साफ सफाई के दौरान झुरमुट को काट कर एक जगह जमा किया गया था। सफाई के दौरान उसमें किसी ने आग लगा दी।
फिर आग काफी तेजी से फैलने लगी। लोगों ने बताया कि वहां वर्षो पुराना जप्ती वाहन रखा था।
वह वाहन झाड़ी से पूरी तरह ढक गया था। आग से वाहन का टायर धू-धू कर जलने लगा।
वाहन को जलते देख तत्काल अग्निशमन विभाग के दमकल को मंगवाया गया।
दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया था।