झारखंड : डबल डोज का सर्टिफिकेट दिखाने पर मिलेगी मंदिर में Entry

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने मकर संक्रांति को लेकर बाबा मंदिर में होने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

इसके अलावे बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कोविड नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन के साथ डबल डोज लेने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

साथ ही डबल डोज टीकाकरण से संबंधित प्रमाण-पत्र का हार्ड या सॉफ्ट कॉपी श्रद्धालुओं को अपने साथ लाना होगा, तभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रेवश की अनुमति होगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को जांच के बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिले, इसकी व्यवस्थ पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें।

श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरएटी टेस्टिंग की व्यवस्था के अलावा थर्मल स्कैनर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

संक्राति के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में विधि-व्यवस्था संधारण व भीड़ नियंत्रण के लिए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

Share This Article