देवघरः जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी निवासी गगन मिश्रा के 14 साल के मासूम बेटे भुवन मिश्रा उर्फ छोटन के अपहरण और फिर बेरहमी से हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।
हत्या को जिस तरह अंजाम दिया गया है, उसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। मासूम बच्चो को पहले चाकू घांेप-घोंप कर मार डाला।
फिर साक्ष्य छुपाने की नियत से बच्चे की गर्दन, हाथ और पैरे काटकर छोटे-छोटे टुकड़े कर डाले। इसके बाद अलग-अलग तीन बोरों में भर कर बच्चे के शव को जंगल में फेंक दिया ताकि बच्चे के शव की पहचान न हो सके।
यह चैंकानेवाला खुलासा खुद अपहरण व हत्याकांड को अंजाम देने वाले बच्चे के दोस्तों ने किया है पुलिस ने मुख्य आरोपी अविनाश पांडेय समेत दो को दबोचा
पुलिस ने मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी अविनाश पांडेय समेत एक अन्य किशोर को पुलिस ने दबोच लिया हैै।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अविनाश पांडेय है, जो मूल रूप से जमुई जिले के खैरा का रहने वाला है। वर्तमान में वह अपने ननिहाल रोहिणी में ही रहता था।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू व मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा काफी पूछताछ करने के बाद शव की शिनाख्त की गयी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पांच लाख की मांगी थी फिरौती
एसडीपीओ सदर पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे एसपी धनंजय सिंह को सूचना मिली कि रोहिणी निवासी भुवन मिश्रा उर्फ छोटन का अपहरण हो गया है।
फिरौती के रूप में 5 लाख रुपए की मांग की गई है। एसपी ने एसडीपीओ सदर पवन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया।
छापेमारी टीम द्वारा मामले में अनुसंधान शुरू की गयी व सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए छापेमारी दल साथ सशस्त्र बल थाना से रवाना हुए।
अपराधियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
टीम द्वारा भुवन के परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि भुवन उर्फ छोटन को उसके दो दोस्त घर से बुलाकर ले गए।
घर से निकलने के बाद वे लोग कुमराबाद स्टेशन रोड की तरफ गए। थोड़ी देर बाद एक अन्य दोस्त अविनाश के साथ पलंगा पहाड़ी के तरफ जाते देखा गया।
उसके बाद पुलिस द्वारा भुवन के एक नाबालिग दोस्त को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाया गया।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह लोग पहले पलंगा पहाड़ जंगल की ओर गए जहां झाड़ीनुमा स्थल में अविनाश कुमार व छोटन उर्फ भुवन आपस में बाताबाती करते हुए गाली.गलौज करने लगे।
उसी बात पर छोटन उर्फ भुवन को अविनाश कुमार द्वारा अपने हाथ में लिए चाकू से छोटन उर्फ भुवन को मारकर जख्मी कर दिया गया। उसके बाद आरोपी ने उसकी गर्दन काट दी व दोनों हाथ और दोनों पैर को काट दिया।
उसके बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से आरोपियों ने शव को तीन अलग.अलग बोरा में बांधकर जंगल.झाड़ी में छुपा दिया।