देवघर: झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की जिलास्तरीय बैठक रविवार को करौं प्रखंड स्थित पाथरोल उच्च विद्यालय प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के करौं प्रखंड अध्यक्ष किशोर यादव ने की। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बैठक का संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष सुशील कुमार झा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को पारा शिक्षक संघ ने बनाया है। इस सरकार ने चुनावी सभाओं में घोषणा की थी कि सरकार बनने के बाद पारा शिक्षकों की समस्याओं को दूर किया जायेगा। अब यह सरकार पारा
शिक्षकों की मांगों को पूरा कर रही है।प्रदेश महासचिव सुमन कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव सभाओं में हेमंत सोरेन ने कहा था कि पारा शिक्षकों को वेतनमान और स्थायीकरण का लाभ मिलेगा।
14 दिसंबर को हुई वार्ता में हेमंत सोरेन सरकार ने पारा शिक्षकों का स्थायीकरण करने का फैसला कर अपना वादा पूरा किया है। इसलिए, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को हम बधाई और धन्यवाद देते हैं।
सुमन कुमार सिंह ने कहा कि अब पारा शिक्षकों को वेतनमान का लाभ दिया जाना बाकी है। इसके लिए पारा शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा।
वेतनमान का मुद्दा पारा शिक्षकों के लिए सम्मान का मुद्दा बन गया है। इसे इसी हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में लेकर हम दम लेंगे।
इस मौके पर सारवां के अध्यक्ष रविंद्र राय, मधुपुर के अध्यक्ष किशोर कुमार झा, सारठ के अध्यक्ष रोहित सिंह, विनय कुमार यादव, प्रिया देवी, बासुकी सिंह, महेंद्र शाही, सुजाता झा समेत दर्जनों प्रशिक्षित पारा शिक्षक मौजूद थे।