देवघर: मधुपुर बैकुंठ धाम के पास रविवार रात करीब नौ बजे छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी एंकर दास उर्फ अतीक दास को पुलिस ने दबोच लिया।
सोमवार को मधुपुर थाने में देवघर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।
एंकर दास उर्फ अतीक दास को एक लोडेड पिस्टल एवं मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर मधुपुर थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ इलाके में एक झोले में रखे तीन पिस्टल और साथ में रखे हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई।
यह आपत्तिजनक सामान फातिमा खातून, पति-इस्लाम अंसारी के घर के पीछे के कमरे में रखा गया था। एंकर दास ने घर का यह हिस्सा किराए पर लिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 04 पिस्टल, 08 मैगजीन, 7.65 एमएम की 06 जिंदा गोली, 3.15 बोर की 10 गोली, एक ब्लू रंग की होंडा शाइन मोटरसाइकिल मिली है।
उसके पास से पिस्टल बनाने में उपयोग होने वाली कुल 80 रेती, ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल सिम सहित, पिस्टल बनाने में उपयोग होने वाले 46 स्प्रिंग तथा दो पैकेट स्क्रू भी मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार एंकर दास का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ मार्गोमुंडा तथा मधुपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।