देवघर: जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के देवघर मधुपुर मुख्य मार्ग में बुधवार की अहले सुबह स्कूटी बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
घायल को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया।
बताया जाता है कि हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 15 एफ 9776 व स्कूटी संख्या जेएच 21 एम 4058 की टक्कर देवीपुर थाना क्षेत्र के कसाठी गांव के समीप सुबह छह बजे के आसपास हुई।
इस घटना में कसाठी पंचायत के छोटा मेरखी गांव निवासी नरेश दास (45) की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक व स्कूटी को थाना ले गई और जबकि घायल शंकर राणा को अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।