देवघर: देवघर पुलिस ने क्रूड ऑयल की चोरी करने की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
इनकी पहचान राजा कुमार दास, देवानन्द कुमार उर्फ देवा कुशवाहा, सोनू कुमार दास उर्फ विकास उर्फ पांडेया और सुदेश कुमार के रूप में की गई है।
साथ ही एक आरोपित को चोरी करने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद किया है।
देवघर के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग डढ़वा नदी, चमारीडीह के समीप से होकर गुजरने वाली पारादीप-हल्दिया-बरौनी क्रूड ऑयल पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल की चोरी करने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर देवघर पवन कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी पाइपलाइन के आसपास मौजूद थे।
इनके पास से कई उपकरण बरामद किए हैं। इनके अलावा चोरी की योजना बना रहे एक और युवक को पकड़ा गया है।