देवघर में क्रूड ऑयल के पाइप लाइन में छेद करते पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: जसीडीह पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एसडीपीओ कार्यालय में गुरूवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर और जसीडीह थाना क्षेत्र के डढ़वा पूल चमारीडीह तथा सिंघवा के समीप कुछ युवक डकैती की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ पवन कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया। इसके अगुवाई में नगर इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, जसीडीह इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह, एसआई यशवंत सिंह को शामिल कर छापेमारी करने का निर्देश दिया।

छापेमारी टीम ने पांच युवकों को डकैती की योजना और हल्दिया बरौनी क्रूड ऑयल के पाइप लाइन में छेद करते पकड़ा।

इसके पास से पुलिस ने दो रिंच और वैक्यूम तथा एक लोहे का हथौड़ी भी बरामद किया। हिरासत में लिए गए युवकों में से हरिपुर के रहनेवाले देवानंद उर्फ देवा, राजा कुमार दास, सोनू कुमार दास, सुदेश दास तीनों सिंघवा और सोनू दास निवासी बेलाबगान के रहनेवाले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने इसके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया।

Share This Article