देवघर: देवघर जिला से बाइक चोरी कर दूसरे राज्य में बेचने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है।
पुलिस के दावों के अनुसार इस गिरोह ने अब तक की पूछताछ में 70 से 80 बाइक चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने इस गिरोह के सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावे इनके पास से चोरी हुए पांच मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।