देवघर: नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा मोहल्ला में स्थित फिल्टररेशन प्लांट के तालाब में एक व्यक्ति की पानी में तैरती शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार अहले सुबह किसी व्यक्ति ने शौच के दौरान एक व्यक्ति की तैरती शव को देखा। यह खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए।
सूचना मिलने के काफी देर बाद नगर अंचल इंस्पेक्टर सहित नगर थाना के एएसआई अशोक कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की शिनाख्त पहाड़ निवासी नंदन के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।