देवघर में साइबर ठगी के आरोप में नौ गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: देवघर साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को साइबर पुलिस उपाधीक्षक देवघर के नेतृत्व में रिखिया थाना अंतर्गत ग्राम- पुनसिया के अनूप मांझीडीह टोला से नौ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार साइबर आरोपी के द्वारा गूगल पर विभिन्न प्रकार के वॉलेट एवं बैंक के फर्जी ग्राहक सेवा नम्बर के स्थान पर अपना फर्जी नम्बर एडिट कर डालकर विभिन्न पेमेंट वॉलेट का हेल्प लाईन अधिकारी बनकर आमलोगों से सहायता के नाम से अपने झांसे में लेकर बैंक संबंधित जानकारी प्राप्त कर ठगी करते हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में रूपेश कुमार दास, नीतीश कुमार दास, लाल मोहन, रोहन दास, सोहन दास, संजय कुमार दास, टिंकू कुमार, गौतम कुमार दास और मंटू कुमार दास हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से तीन आपस मे भाई हैं।

पुलिस ने इनलोगों के पास से रुपया नकदी सहित 22 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, 05 पासबुक, 11 एटीएम व 01 लैपटॉप बरामद किया हैं।

Share This Article