देवघर में ट्रेन से कटकर वृद्धा की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: मधुपुर मुख्य रेलखंड के नवापतरो के पास गुरुवार को ट्रेन से कटकर 70 वर्षीय सातों देवी की मौत हो गई।

मधुपुर थाना पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी सातो देवी के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी।

नवा पतरो रेलवे केबिन के पास कुल संख्या 298 पर उसका शव मिला है। शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share This Article