देवघर: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी पहुंचे और पूजा-अर्चना की। मंत्री के आगमन पर देवघर परिसदन में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री जल शक्ति,एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग प्रहलाद सिंह पटेल ने कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। मंदिर में तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे वैदिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चारण के संकल्प कराया गया।
इस मौके मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के लिए सुख-शान्ति और लोगों के खुशहाली की कामना बाबा बैद्यनाथ से की है।