दुमका: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव (Shravani Mela Festival) के तीसरे दिन गुरुवार को बाबा फौजदारीनाथ (Baba Faujdarinath) के दरबार में कांवरियों (Kanwariyas) की भीड़ लगी रही।
3 बजे भोर से ही मंदिर परिसर शिवगंगा घाट वह मेला परिसर केसरिया रंग से पटा रहा। सरकारी पूजा के बाद 3.40 बजे से श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण प्रारंभ किया।
देर रात से ही श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर कतारबद्ध हो रहे
देर रात से ही श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर कतारबद्ध हो रहे थे। हर-हर महादेव के नारों के साथ श्रद्धालु अपने आराध्य को जलार्पण करने के लिए मंदिर गर्भगृह की और लगातार बढ़ रहे थे।
मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया।
पूरे रूट लाइन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुबह से ही उपस्थित थे।
मंदिर प्रांगण में प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया।
उपायुक्त ने मंदिर परिसर एवं रूट लाइन का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने भी मंदिर परिसर एवं रूट लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक निदेश भी दिए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु एक जगह पर एकत्रित नहीं हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण करें, प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी इसे सुनिश्चित कराएं।
रुटलाइन में इंद्रवर्षा की व्यवस्था
उपायुक्त ने मंदिर के सिंह द्वार पर बने मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक दवा हमेशा उपलब्ध रहे।
श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर भी रखे जाएं ताकि अधिक स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर श्रद्धालु को मेडिकल कैम्प तक लाने में आसानी हो।
कड़ी धूप में बाबा के भक्तों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। इसके लिए रुटलाइन में इंद्रवर्षा की व्यवस्था की गयी है।
इंद्रवर्षा के माध्यम से ठंडे पानी का छिड़काव पूरे रुट लाइन में किया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है।