झारखंड में यहां 10वीं क्लास की छात्रा का घर में मिला शव, भाई ने युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था

News Aroma Media
3 Min Read

देवघर: 15 वर्षीया 10वीं क्लास की एक छात्रा का शव उसके घर में ही बरामद होने का सनसनीखेज मामला सामना आया है।

जिले के सारठ इलाके के गांव में रहने वाली अनुसूचित जाति की इस छात्रा की शनिवार को हुई आत्महत्या या ऑनर किलिंग एंगल से तहकीकात में पुलिस जुट गई है।

इससे पहले घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, एएसआइ सुरेश रवानी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वहीं, दुष्कर्म के आरोपी मंतोष को पुलिस ने गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, छात्रा सुबह में जब शौच के लिए घर से बाहर निकली, तो उसका उसका भाई भी पीछे-पीछे चला गया था। वहां भाई ने उसे मंतोष नामक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

इसके बाद उसने मंतोष को पकड़ने की कोशिश भी कि मगर वह भाग निकला। बाद में छात्रा घर लौट आई। परिजनों का कहना है कि घर आकर वह सो गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

काफी देर तक नहीं उठने पर उसे जगाने का प्रयास किया तो पता चला कि उसकी जान जा चुकी थी। घरवालों का आरोप है कि दुष्कर्म किए जाने के कारण ही उसने आत्महत्या कर ली है। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी।

मरने वाली छात्रा के गले पर निशान

सारठ एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका व इंस्पेक्टर राजेंद्र टुडू ने भी गांव पहुंचकर स्वजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लड़की के गले में निशान मिले हैं।

स्वजनों के बयान भी अलग अलग हैं। इस कारण घरवाले भी पुलिस के शक के दायरे में हैं। छात्र के पिता, चाचा, दो चचेरे भाइयों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

एसपी ने एसआइटी का किया गठन

घटना को लेकर एसपी धनंजय कुमार सिंह ने भी सारठ पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। जहां दुष्कर्म की बात कही जा रही है, वहां से पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है। इसमें सारठ एसडीपीओ के अलावा सारठ थाना प्रभारी, खागा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार लकड़ा, पालोजोरी थाना प्रभारी रवि शंकर शामिल हैं।

Share This Article