नई दिल्ली: Tihar Jail (तिहाड़ जेल) में बंद सुकेश चंद्रशेखर को लेकर विवादों में रहे तिहाड़ जेल के DG संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है। फिलहाल संदीप गोयल को पुलिस मुख्यालय के साथ छोडा गया है।
जबकि स्पेशल सीपी (Special CP) संजय बेनीवाल को तिहाड़ का नया डीजी बनाया गया। ये आदेश दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) विनय कुमार सक्सेना ने जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने संदीप गोयल पर डरा-धमकाकर पैसे वसूलने का आरोप (Accuse) लगाया था।
अधिकारियों तक की नींद हराम कर दी
जेल सूत्रों के अनुसार, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक चिट्ठी दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना को लिखी थी। इस चिट्ठी में उसने आप के सत्येंद्र जैन औऱ DG चिट्ठी ने मंत्री से लेकर अधिकारियों तक की नींद हराम कर दी है।
जानकारी (Information) के मुताबिक DG संदीप गोयल की देखरेख में महाठग सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में आराम का जीवन जी रहा था। सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में 81 से ज्यादा जेल अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के घेरे में हैं। आरोप है कि सुकेश उन्हें रिश्वत दे रहा था।
जांच एजेंसी को तो नहीं बताया
LG को लिखे अपने पत्र में सुकेश ने आरोप लगाया था कि 2017 में पार्टी सिंबल केस में उसकी गिरफ्तारी हुई थी, उस समय वह तिहाड़ जेल में बंद था।
इसी दौरान उस समय केजरीवाल सरकार में जेल मंत्री रहे सत्येंद्र जैन कई बार आकर उससे मिले थे। मुलाकात के दौरान वह यही बात पूछते थे कि उसने जो पैसे आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) को दिए हैं, उसके बारे में जांच एजेंसी को तो नहीं बताया है।
1.50 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए कहा
2019 में फिर से जेल में सत्येंद्र जैन, उनके सचिव और उनके करीबी दोस्त सुशील ने मुझसे मुलाकात की। उन्होंने मुझे जेल में सुरक्षित रूप से रहने और यहां तक कि बुनियादी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए सुरक्षा राशि के रूप में हर महीने दो करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए कहा। साथ ही, उन्होंने कहा कि DG संदीप गोयल को 1.50 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए कहा।
अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई
सुकेश ने पत्र में यह लिखा कि दो-तीन महीने में लगातार दबाव बनाकर मुझसे कुल 10 करोड़ रुपए निकाले गए। ये सभी पैसा कोलकाता में मंत्री सत्येंद्र जैन के खास एसोसिएट चतुर्वेदी ने कलेक्ट किया। टोटल 10 करोड़ रुपए सत्येंद्र जैन और 12.50 करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को, बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए।
सुकेश ने कहा कि पिछले महीने एक जांच के दौरान मैंने मंत्री सत्येंद्र जैन, आम आदमी पार्टी और DG जेल को भुगतान की गई राशि के सभी विवरणों का खुलासा किया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।