झारखंड DGP 19 को आपराधिक घटनाओं की करेंगे समीक्षा

News Aroma Media
0 Min Read

रांची: DGP अजय कुमार सिंह (DGP Ajay Kumar Singh) 19 जुलाई को राज्य के विभिन्न जिलों में हुईं आपराधिक घटनाओं की आंकड़ों के आधार पर समीक्षा करेंगे।

इसकी सूचना सभी संबंधित SP को दे दी गई है। CID की ओर से भी सभी जिलों को 16 जुलाई तक उनके जिलों से संबंधी आपराधिक आंकड़ों को भेजने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article