DGP ने थाना प्रभारी वरुण यादव को किया निलंबित

News Update
2 Min Read
#image_title

Varun Yadav Suspended: सरायकेला के चांडिल थाना प्रभारी को पुलिस महानिदेशक Anurag Gupta ने निलंबित कर दिया है। DGP ने रविवार को बताया कि CID की रिपोर्ट के बाद चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव सस्पेंड (Varun Yadav suspended) किया गया है।

DGP अनुराग गुप्ता ने आम जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। इसको लेकर DGP ने रेंज के DIG और जिले के एसपी को आदेश जारी किया था।

कई दिशा-निर्देश भी जारी

DGP ने राज्य के सभी जिलों में थाना प्रभारी और थाना के अन्य कर्मियो को आम जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने के संबंध में कई दिशा-निर्देश भी जारी किये थे।

DGP ने जारी दिशा निर्देश में कहा है कि साइबर अपराध, (Cyber ​​crimes) ST, SC, मानव तस्करी और महिला अपराध से संबंधित भुक्तभोगी के आवेदन पर आवेदित थाना में ही मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करें।

किसी भी पीड़िता के आवेदन पर क्षेत्र के संबंध में विचार किये बिना अविलंब आवेदित थाना में मामला दर्ज करें। सभी रेंज के DIG और SP को निर्देश दिया कि अपने-अपने जिला और क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था कायम करें कि यदि थाना प्रभारियों द्वारा आम जनता के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो अपनी शिकायतों को वरीय अधिकारियों के पास दर्ज करा सकें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article