DGP ने पुलिस पेट्रोलिंग वाहनों में CCTV की कार्य प्रगति की ली जानकारी, कहा…

News Update
1 Min Read
#image_title

DGP Anurag Gupta held Review Meeting: पुलिस के पेट्रोलिंग वाहनों में CCTV कैमरा लगाने को लेकर बुधवार को पुलिस मुख्यालय में DGP अनुराग गुप्ता (DGP Anurag Gupta) ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस सबंध में कार्य प्रगति की जानकारी ली।

बताया गया कि वाहन के अंदर और बाहर कैमरा लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों (Technical experts) को आमंत्रित किया गया है। कैमरा किस तरह कार्य करेगा, विशेषताएं क्या होगी, इसके लिए मापदंड तैयार किया गया है।

DGP ने इस योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में IG प्रोविजन पंकज कंबोज, स्पेशल ब्रांच DIG कार्तिक एस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article