DGP झारखंड अधिकारियों के साथ करे रहे हैं समीक्षा बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड के DJP अजय कुमार सिंह (DJP Ajay Kumar Singh) शनिवार को पुलिस मुख्यालय में राज्य के सभी आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Review Meeting) कर रहे हैं। इस बैठक में सभी DG , ADG , IG , DIG और सभी जिलों के SP शामिल हैं।

DGP झारखंड अधिकारियों के साथ करे रहे हैं समीक्षा बैठक-DGP is conducting review meeting with Jharkhand officials

बैठक में पिछले दो सालों का प्रतिवेदित कांडो का आंकड़ा, प्रतिवेदित और निष्पादित कांडों की सूची, संगठित अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई, लंबित कांडों की विवरणी, मानव तस्करी के वैसे कांड जिसमें Victim अभी तक मिसिंग है और वारंट और कुर्की निष्पादन (Warrant And Attachment Execution) की समीक्षा कर रहे हैं।

Share This Article