डीजीपी एमवी राव ने दिए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डीआईजी, एसएसपी और एसपी के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की।

बैठक में डीजीपी ने अवैध नशीले पदार्थ, शराब, अवैध हथियार, अपराधियों के सत्यापन, फिरार अपराधियों की गिरफ्तारी तथा साईबर अपराधियों के विरूद्ध दिये गये निर्देशों के अनुपालन के लिए चलाये गये विशेष अभियानों की समीक्षा की।

डीजीपी ने राज्य के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों की ओर से आम जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने, थानों और पिकेटों में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मियों को दिये गये साप्ताहिक अवकाश को क्रियान्वित करने में आ रही परेशानियों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

बैठक में एडीजी मुख्यालय अजय कुमार सिंह, एडीजी सीआईडी अनिल पाल्टा, एडीजी रेल प्रशांत सिंह, एडीजी स्पेशल ब्रांच मुरारी लाल मीणा, एडीजी अभियान नवीन कुमार सिंह, आईजी सुमन गुप्ता, प्रिया दूबे, साकेत कुमार सिंह, अखिलेश कुमार झा, ए विजयालक्ष्मी, डीआईजी अनूप बिरथरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article