देवघर: झारखंड (Jharkhand) के DGP नीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) शुक्रवार सुबह पूरे परिवार के साथ बाबा मंदिर (Baba Mandir) पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की।
पूजा करने के बाद DGP रांची के लिए रवाना हो गए
DGP को मंदिर स्थित प्रशासनिक भवन कार्यालय (Administrative Building Office) ले जाया गया, जहां तीर्थपुरोहित लंबोदर परिहस्त ने पूरे विधि से संकल्प कराया।
इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में सपरिवार के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजन कर आरती की।
इसके बाद वे रांची (Ranchi) के लिए रवाना हो गए।
DGP के देवघर पहुंचने पर सर्किट हाउस से लेकर बाबा मंदिर पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया था।
इस दौरान SP सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।