रांची: DGP नीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) ने प्रोन्नति पाने वाले 2010 बैच के IPS अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में अयोजित कार्यक्रम में सोमवार को बैज पहनाया।
प्रोन्नति (Promotion) पाने वाले अधिकारियों में वाईएस रमेश, कार्तिक एस, सुरेंद्र कुमार झा, मनोज रतन चौथे, संध्या रानी मेहता, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल और कुमार रविशंकर शामिल हैं।
मौके पर DJ ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता,आरके मल्लिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बीते 30 दिसम्बर को झारखंड कैडर के 2010 बैच के नौ IPS अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड के वेतनमान लेवल 13 ऑफ पे मैट्रिक प्रमोशन (Off Pay Matriculation Promotion) दिया गया था।