लातेहार: झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने सोमवार को लातेहार में अपराधियों व नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने बताया कि जिले में उग्रवादियों व अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लातेहार में आपराधिक घटनाओं में कमी भी आई है।
पुलिस पदाधिकारी एकजुटता के साथ इसे खत्म करने का काम कर रहे हैं।
गैंगस्टर अमन साहू व सुजीत सिन्हा गिरोह पर पुलिस की लगातार नजर है।
इस गिरोह के जो भी समर्थक हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जेल से बाहर छूटे अपराधियों पर भी पुलिस की नजर है।
गुंडा और अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर अभियान आईजी नवीन कुमार सिंह, आईजी साकेत कुमार सिंह, सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार नेगी, पलामू डीआईजी राज कुमार लकड़ा, एसपी प्रशांत आनंद, सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी, सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के कमांडेंट ऋषि राज सहाय, अभियान एसपी विपुल शुक्ला, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनीष भारती समेत कई पुलिस के पदाधिकारी मौजूद थे।