न्यूज़ अरोमा रांची: सीएम के काफिले रोकने औए हमला करने के मामले में दो थाना प्रभारी सस्पेंड हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुखदेवनगर और कोतवाली थाना प्रभारी को डीजीपी DGP ने सस्पेंड कर दिया है।
सीएम के काफिले पर हमले और ओरमांझी में हुए हत्याकांड के बाद रांची पुलिस की हर जगह फजीहत हो रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी रांची के एसएसपी कार्यालय पहुंचे और जिले के सभी थानेदारों के साथ बैठक की।
डीजीपी के साथ मीटिंग में एडीजी स्पेशल ब्रांच, एडीजी सीआईडी, आईजी रांची, एसएसपी, सिटी एसपी राजधानी के सभी डीएसपी और रांची के सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।
बता दें की सोमवार को सीएम के कफिले को रोकने की कोशिश हुई थी जिसके बाद उनके काफिला को डायवर्ट कर बड़ा तालाब होते हुए मेन रोड, कचहरी चौक के रास्ते भेजा गया था।
आम जनता व पुलिस के वाहन को भीड़ ने निशाना बनाया और तोड़फोड़ की थी।
बताया गया कि प्रोजेक्ट भवन से जब सोमवार की शाम मुख्यमंत्री अपने कारकेड के साथ अपने आवास के लिए निकले, तो किशोरगंज चौक के पास युवाओं के हुजूम ने उन्हें घेर लिया।
इनमें महिलाओं की भी काफी तादाद थी। सीएम के वाहन के आगे चल रहे विशेष सुरक्षा सवारों के वाहन के साथ तोड़फोड़ की गई।
बैरीकेड को तोड़ दिया गया। हालांकि सीएम सुरक्षित हैं। उन्हें दूसरे मार्ग से उनके आवास तक पहुंचाया गया था।