बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मेंटर के लिए मुर्तजा पर बीसीबी की नजरें

News Aroma Media
1 Min Read

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि वह पूर्व बंगलादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा काे राष्ट्रीय टीम के मेंटर की भूमिका में देख रहे हैं।

नजमुल ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “ बीसीबी ने हालांकि उन्हें अभी तक कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं दिया है,

जिनका संसद के रूप में व्यस्त कार्यक्रम है, लेकिन हम इस भूमिका के लिए उनकी दिलचस्पी होने पर उन्हें हमारे साथ जोड़ने के लिए तैयार हैं।

हमने अभी तक इस तरह की चर्चा नहीं की है, लेकिन अगर वह टीम में शामिल होना चाहते हैं तो निश्चित रूप से हमें उन्हें यहां देखकर खुशी होगी। ”

Share This Article