ढाका: बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को नए सैन्य अधिकारियों से देश प्रेम की भावना के साथ सेवा करने और स्वतंत्रता संग्राम की भावना को बरकरार रखने की अपील की।
शेख हसीना ने भाटियारी, चट्टोग्राम स्थित बंगलादेश सैन्य अकादमी (बीएमए) के परेड ग्राउंड 81वें बीएमए लॉन्ग कोर्स के पासिंग आउट परेड के कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा, “ बंगलादेश ने अपनी स्वतंत्रता और सम्प्रभुता को बरकरार रखने की शक्ति हासिल कर ली है।
हम लोग शांति में विश्वास करते हैं क्योंकि राष्ट्रपति ने हमें सभी से दोस्ती, किसी से बैर नहीं की विदेश नीति दी है और हम उसी विदेश नीति में विश्वास करते हैं।
लेकिन यदि कोई हम पर हमला हमला करता है, तो हमारे पर अपनी स्वतंत्रता और सम्प्रभुता की रक्षा करने की क्षमता है।”