18 वर्षीय युवक को सांप ने डंसा, और फिर घर के अंदर घुस गया…

News Desk
1 Min Read

A snake bit an 18-year-old  : Jamshedpur जिले के धालभूमगढ़ थाना  (Dhalbhumgarh Police Station) अंतर्गत भारुडीह गांव निवासी विनोद हांसदा के 18 वर्षीय पुत्र कारु हांसदा को रविवार को घर के बाहर ही एक सांप ने डंस लिया।

जिसके बाद आनन फानन में परिवार वाले घायल को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। जहां डॉ मीरा मुर्मू ने जांच कर सांप काटने के लक्षण कारू में पाये और उसे 10 एंटी स्नेक वेनम दिया गया। इसके बाद तत्काल उसे बेहतर इलाज के लिए MGAM रेफर किया गया।

लेकिन परिवार वाले MGAM अस्पताल जमशेदपुर न ले जाकर निजी वाहन से झाड़ग्राम के लिए रवाना हो गए।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक को गेहूंवन सांप ने काटा है। और सांप अभी भी घर के अंदर ही छुपा हुआ है।

Share This Article