धनबाद: सदर अस्पताल, एसएनएमएमसीएच समेत सभी प्रखंड चिकित्सा केंद्रों पर ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों की पहले कोरोना जांच होगी।
उसके बाद उनका इलाज होगा। यह आदेश डीसी उमाशंकर सिंह ने दिया।
उन्होंने इस बाबत सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास को निर्देश दिया।
साथ ही पूर्व की भांति आईडीएसपी सेल का सुदृढ़ीकरण, कलेक्ट सैंपल की ससमय जांच, एंबुलेंस की उपलब्धता एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी आईडीएसपी सेल को दिया।
डीसी ने धनबाद जंक्शन पर महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं पंजाब राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच करने को भी कहा।
दूसरे राज्यों से आईआईटी आए छात्रों की भी जांच
डीसी ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान विशेषकर आईआईटी-आईएसएम, बीआईटी सिंदरी, सिंफर इत्यादि संस्थानों में अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों व वैज्ञानिकों की कोरोना जांच कराने को कहा है।
वहीं औद्योगिक संस्थान विशेषकर मैथन पावर लिमिटेड, हर्ल, एसीसी, टाटा इत्यादि संस्थानों में अन्य राज्यों से आने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों की कोरोना जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।