धनबाद: प्रेमी के साथ फरार हुई कोलाकुसुमा निवासी एक विवाहित महिला ने अपने पति को तलाक देकर प्रेमी के साथ रहने को तैयार हो गई है।
महिला को लाख समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपने पति के साथ रहने को तैयार नहीं हुई।
इसके बाद समाज के पंचों की सहमति से उसका निकाह प्रेमी के साथ कराने की तैयारी चल रही है।
बताया जाता है कि फरदीन नामक एक युवक का कोलाकुसुमा की रहने वाली युवती से काफी लंबे समय से प्रेम चल रहा था। पांच माह पूर्व युवती की शादी भीतिया गांव निवासी एक युवक से हुई थी।
शादी के बाद भी युवती अपने पति के साथ रहने को तैयार नहीं थी। इस बीच वह मायके आयी और अपने प्रेमी फरदीन के साथ फरार हो गई।
परिवार के लोगों ने मामले की प्राथमिकी सरायढेला थाना में दर्ज करा दी। इन दोनों को गोविंदपुर से बरामद कर सरायढेला थाना लाया गया।