धनबाद: होली पर्व को देखते हुए निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाह के नेतृत्व में रविवार को मैथन थाना अंतर्गत बढ़मुढ़ी कोलियरी के समीप राय बस्ती में छापेमारी अभियान चालाया गया।
छापेमारी के संदर्भ में डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।
छापेमारी में स्थानीय लोगों द्वारा महुआ शराब बनाने के लिए करीब 25 गैलन में महुआ को जमाया गया था, जिसे विधिवत नष्ट किया गया।