Dhanabd Murder Case: झरिया के तारा बागान नीचे धौड़ा में शनिवार शाम एक युवक की गला रेत कर हुई हत्या (Murder) से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को झरिया (Jhariya) के ऊपर कुली मुख्य मार्ग पर शव को रख सड़क जाम कर दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शन में मौजूद महिलाएं शव (Dead Body) के साथ सड़क पर बैठ गई। उनके साथ मौजूद कई युवक सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, जिससे काफी देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।
इसके बाद मौके पर पहुंची Jhariya थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा कर शांत कराया। पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार की शाम झरिया थाना क्षेत्र के तारा बागान नीचे धौड़ा में 30 वर्षीय युवक मो. अकबर अली की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी। गुस्साए लोगों ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग जाम कर वाहनों में तोड़फोड़ की थी।
पुलिस के समझाने के बाद शव को Post Mortem के लिए भेजा जा सका था। पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर सकती है।